बिहार सरकार ने मुंगेर जिले के खड़गपुर और जमुई जिले के लक्ष्मीपुर की सीमाओं के बीच विस्तृत भीमबांध गर्म जलकुंड के विकास के लिए आज तीन करोड़ 90 लाख रुपये की योजना की आधारशिला रखी। 

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भीम बांध गर्म जल-कुंड के विकास के लिए तीन करोड़ 90 लाख रुपये की अलग-अलग योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि राज्य सरकार पर्यटक स्थलों के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है और इस के तहत यहां के प्रसिद्ध भीम बांध को विकसित किया जायेगा। श्री मोदी कहा कि बिहार के सभी पर्यटन स्थलों का विकास किया जायेगा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से भीम बांध गर्म जलकुंड को विकसित करने और पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से उनकी सुविधाओं में अधिक से अधिक विस्तार करने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने भीम बांध का निरीक्षण भी किया। भीम बांध गर्म जल कुंड की विकास योजनाओं में जल कुंडों का जीर्णोद्धार, पर्यटकों के लिए कैफेटिरिया और शौचालय तथा सुरक्षा पोस्ट का निर्माण करना शामिल है।

By Editor