न्यूज चैनलों की खबरों में बताया गया है कि छत्तीसगढ के दंतेवाड़ जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगा कर किये गये भीषण हमले में सबइंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं. dantewara अधिकारियों ने बताया कि श्यामगिरी की पहाड़ी में कुआकोंडा से बचेली मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है.

ंदंतेवाड़ा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. यहां नक्सली हमले की कई घटनायें हो चुकी हैं. अब तक का नक्सलियों का सबसे भयानक हमला अप्रैल 2010 में हुआ था जिसमें अर्द्ध सैनिक बल के 76 जवान शहीद हो गये थे.

ताजा घटना के बारे में अधिकारियों का कहना है कि आज छत्तीसगढ़ पुलिस के 12 पुलिसकर्मी सड़क की सुरक्षा के लिए छह मोटरसायकल से गश्त पर निकले थे.

पुलिसकर्मी जब थाना से लगभग पांच किलोमीटर दूर पहाड़ी पर पहुंचे तब लगभग एक सौ की संख्या में तैनात नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया.

By Editor