बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सीवान परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश नहीं, दुनिया का नेता बताया. उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश इतनी उचाईंयों पर पहुंच गया है कि आज भारत पुरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है.

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश सरकार की उपलब्धियों की भी की और कहा कि अब बिहार के किसानों को फसल मुआवजे के लिए बीमा नहीं करानी होगी. फसल क्षति होने पर सरकार प्रति एकड़ 1 हजार की दर से किसानों को मुआवजा देगी. केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से देश के करीब 22 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठा है. जन धन योजना के तहत देश में करीब 35 करोड़ लोगों के खाते खोले गये. इतनी बड़ी संख्या में विश्व के किसी भी देश में ऐसा नहीं हुआ है.

By Editor