बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने आज कहा कि कांग्रेस कोटे से मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान पर कोई भी निर्णय उनकी पार्टी ही कर सकती है ।dddcc

 

श्रीमती राबड़ी देवी ने यहां विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री मस्तान कांग्रेस कोटे से मंत्री हैं और कोई भी निर्णय कांग्रेस को ही लेना है । श्री मस्तान पर क्या निर्णय लेना है यह कांग्रेस ही बता सकती है । उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को पूर्णियां जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तथा उनके चित्र पर जूते मारने के लिए कार्यकर्ताओं को उकसाया । इसी को लेकर पिछले तीन दिनों से विधानमंडल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्य हंगामा कर रहे हैं ।

इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यह कांग्रेस का मामला है और इस संबंध में कोई भी निर्णय कांग्रेस पार्टी ही लेगी।

By Editor