मदरसा के बच्चे सीखेंगे कंप्यूटर, गणित व विज्ञान भी पढ़ेंगे
-80 मदरसों में बनेगा कंप्यूटर लैब, दिये जायेंगे 10-10 कंप्यूटर 

मदरसा के बच्चे सीखेंगे कंप्यूटर, गणित व विज्ञान भी पढ़ेंगे

राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को अब कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जायेगी. चरणवार तरीके से सभी मदरसों में कंप्यूटर की व्यवस्था की जायेगी. पहले चरण में 1127 मदरसों में से 80 मदरसों में कंप्यूटर की शिक्षा शुरू की जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार आइसीटी एट स्कूल योजना के तहत मदरसों में यह व्यवस्था करने जा रही है. 80 मदरसों का चयन कर वहां लैब बनाया जायेगा और उन्हें 10-10 कंप्यूटर दिये जायेंगे. इन मदरसों में कंप्यूटर ट्रेनर भी बहाल होंगे, जो बच्चों को इसकी शिक्षा देंगे. वहीं, मदरसों में गणित और विज्ञान की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए मदरसों के लिए नया सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है. इसी आधार पर गणित व विज्ञान की पढ़ाई होगी. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मदरसा बोर्ड को जल्द से जल्द सिलेबस तैयार करने का निर्देश दिया है. सिलेबस तैयार होने के साथ मदरसों में इन विषयों के शिक्षकों की भी बहाली की जायेगी. जब तक इन शिक्षकों की बहाली नहीं की जायेगी, तब तक संबंधित नियोजन इकाई के दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को मदरसों के बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाया जा सकेगा.

By Editor