बिहार के मदरसा शिक्षकों पर पटना में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है जिसके कारण अनेक शिक्षकों के जख्मी होने की खबर है. मदरसा शिक्षक पिछले कुछ दिनों से वेतनमान के भुगतान के लिए धरना पर बैठे थे.

वेतन भुगतान के लिए धरना पर मदरसा शिक्षक
वेतन भुगतान के लिए धरना पर मदरसा शिक्षक

इस बी जनता दल राष्ट्रवादी ने लाठी चार्ज की निंदा करते हुए इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.

मदरसा शिक्षक गर्दनीबाग में वेतन भुगतान को ले कर धरना पर थे. लेकिन सरकार द्वारा इन पर कोई ध्यान नहीं दिये जाने के कारण वे मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस उन्हें नहीं जाने देना चाहती थी. इस बीच पुलिस का घेरा पार करके मदरसा शिक्षक निकलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठियां चला दीं.

उधर धरना के दौरान जनता दल राष्ट्रवादी के नेता मेराज खान और धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद मदरसा शिक्षकों के धरना में शामिल होकर उनकी मांगो के प्रति समर्थन जताया.

गौरतलब है कि राज्य में 2459 मदरसों के शिक्षकों का वेतन बकाया है लेकिन उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसी को ले कर बिहार राज्य मदरसा शिक्षक एसोसिएशन ने धरना का आयोजन किया है.

 

By Editor