मधुबनी पुलिस गोली कांड के दूसरे दिन ही राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

मधुबनी से हटा कर किशनगंज का एसपी बनाये गये सौरभ कुमार को पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है.जबकि पटना ग्रामीण के एसपी मनोज कुमार को आनन फानन में विशेष हेलीकाप्टर से किशनगंज भेजा गया है ताकि वह वहां की कमान संभाल सकें.

12 अक्टूबर को मधुबनी में पुलिस गोली कांड और उसस पहले एक हत्या के मामले में हुए उत्पात को नियंत्रित करने के सौरभ कुमार के तौर तरीके से सरकार की कड़ी आलोचना हुई थी. इसके बाद लगता है कि पुलिस महकमे का सौरभ पर से भरोसा उठ गया है.

गृह सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में तैनात विनोद चौधरी का पदस्थापन पटना जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है.

उल्लेखनीय है कि प्रशांत झा नामक एक युवक की हत्या के विरोध में बिहार के मधुबनी जिला में गत 12 अक्तूबर को हुई उपद्रव, हिंसा और आगजनी की घटना के बाद वहां पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित सौरभ कुमार का स्थानांतरण कल किशनगंज जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर कर दिया गया था. मात्र दो दिनों में इनका यह दूसरा तबादला है.

By Editor