केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत राजहरा नार्थ कोयला ब्लाक आवंटन में भ्रष्टाचार के दोषी करार दिए गये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पांच अन्य को शनिवार को सजा सुनायेगी। सीबीआई ने दिसम्बर 2014 में विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (विसुल) के पक्ष में कोयला ब्लाक आवंटन में भ्रष्टाचार को लेकर कोड़ा समेत पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता, राज्य के प्रमुख सचिव एके बसु और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

सीबीआई की अदालत ने 14 जुलाई 2015 को आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप तय करने के निर्देश दिये थे और 31 जुलाई 2015 को आरोप तय कर दिया गया। सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को इस मामले में कोड़ा एवं अन्य को दोषी ठहराया था।

By Editor