पूर्ण शराबबंदी कानून के उल्लंघन मामले में फरार चल रही सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड से निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी ने व्यवहार न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। manorna-devi-story

 

निलंबित विधान पार्षद की ओर से गया व्यवहार न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की गयी । अदालत 16 मई को याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पूर्व शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के मामले में मनोरमा देवी के खिलाफ वारंट जारी किया गया था । गौरतलब हो कि गया शहर के बहुचर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड के आरोपी और विधान पार्षद श्रीमती देवी के पुत्र रॉकी यादव की गिरफ्तारी के लिए गया शहर के ए.पी. कॉलनी पहुंची पुलिस ने उनके आवास से शराब की कई बोतलें बरामद की थी। पुलिस ने बाद में उनके आवास सील कर दिया। इसके बाद से ही विधान पार्षद मनोरमा देवी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए गया जिले के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

By Editor