मंगलवार को प्रदेश सरकार ने मात्र 13 दिन पहले तैनात किये गये प्रमुख सचिव गृह दीपक सिंघल को हटा कर समाज कल्याण आयुक्त राकेश बहादुर को नया प्रमुख सचिव गृह बना दिया है.

राकेश 1979  बैच के आईएएस हैं
राकेश 1979 बैच के आईएएस हैं

राकेश बहादुर 1979 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

सबसे पहले गृह विभाग के प्रमुख सचिव आरएम श्रीवास्तव को पद से हटाया गया था और उनकी जगह अनिल कुमार गुप्त को प्रमुख सचिव गृह बनाया गया था लेकिन इसी दौरान बदायू कांड हो गया और उनको पद से हटा दिया गया. उसके बाद दीपक सिंघल को 4 जून को इस पद पर तैनात किया गया. दीपक 1982 बैच के आईएएस हैं.

सिंघल ने पदभार ग्रहण करते ही डीजीपी एएल बनर्जी के साथ मुरादाबाद मंडल का दौरा भी किया. उन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण के लिए कई अहम प्रस्ताव भी बनाने की कवायद शुरु की थी, लेकिन इसी बीच अमेठी कांड व फिरोजाबाद में दो सिपाहियों की हत्या ने उनकी राह मुश्किल कर दी. उन्हें भी इस पद से हाथ धोना पड़ गया.

राज्य में गृह विभाग के प्रमुख सचिव का पद कांटों भरा ताज बन कर रह गया है.

लोकसभा चुनावों के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत काफी बिगड़ी है लेकिन इन तबादलों के बाद भी हालात में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है.

By Editor