मैसूर में महिला आईएएस अधिकारी पर एक व्यक्ति ने तमाचा जड़ दिया. यह देख कर लोग सन्न रह गये. आखिर ऐसा क्यों हुआ?

आईबीएन फोटो
आईबीएन फोटो

प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान की डायरेक्टर जनरल रश्मि महेश पर एक कर्मचारी के रिश्तेदारों ने हमला किया. उन्हें जोरदार तमाचा भी जड़ा. उनका आरोप था कि संस्थान में चल रही अनियमितताओं के कारण कर्मचारी ने आत्महत्या की थी. इस मामले में रशिम की भूमिका से कुछ लोग नाराज ते.

आईबीएन-7 की खबर के अनुसार

आत्महत्या करने वाले कर्मचारी की पहचान 53 साल के मैनेजर वेंकटेश के रूप में हुई है.वेंकटेश के परिजन और कुछ अन्य कर्मचारी वेंकटेश की आत्महत्या के लिए रश्मि को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
आत्महत्या के बाद वेंकटेश के शव को शाम एटीआई लाया गया, तो श्रद्धांजलि देने के लिए रश्मि वहां पहुंची थीं. इसी दौरान उन पर हमला हुआ.

इस मामले में रश्मि ने कहा कि उन पर किया गया हमला पूर्व नियोजित था. आईबीएन ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि वेंकटेश ने संस्थान में चल रही अनियमितताओं के कारण आत्महत्या की.अभी तक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

By Editor