महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़े दल के रुप में उभरी तो है पर वह अकेले सरकार बनाने में नाम हो गयी है, जबकि आसार हैं कि वह हरियाणा में सरकार बना लेगी.

 मतगणमा के अनुसार महाराष्ट्र में शिवसेना नंबर दो पर रही है. कांग्रेस तीसरे और राकांपा चौथे नंबर पर है.

 

दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वह भाजपा को महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हिमायत दे सकती है बशर्तै वह हिंदुत्व का एजेंडा छोड़े.

महाराष्ट्र में किसी भी गठबंधन की सरकार बने, लेकिन शिवसेना की भागीदारी जरूर रहेगी.

हालांकि महाराष्ट्र में भाजपा के सीएम पद के दावेदार देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा से हमारे राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन शिवसेना के साथ ऐसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि शिवसेना से हमारी नाराजगी सिर्फ इसलिए है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ अच्छी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया

By Editor