खबर है कि छह जनता परिवार के छह दलों के विलय के बाद पार्टी का नाम और चुनाव निशान तय कर दिया गया है.samajwadi_party_flag-325_011812072614

आज तक की खबरों में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि जनता परिवार का नया नाम समाजवादी जनता पार्टी होगा और इसका चुनावी चिह्न साइकिल होगा. चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

दो दिन पहले मुलायम सिंह के आवास पर हुई बैठक में तमाम छह दलों ने विलय की घोषणा की उसके बाद अब पता चला है कि एक कमेटी ने पार्टी का नाम और झंडा तय कर दिया है. इन दलों को मिलाकर नई पार्टी गठन करने का ऐलान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने किया था. सूत्रों की माने तो पार्टी अगले तीन दिन में इसकी घोषणा कर दी जायेगी.लोकसभा में पार्टी के लीडर मुलायम सिंह जबकि राज्यसभा में पार्टी के लीडर शरद यादव होंगे.

मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल सेकुलर, ओम प्रकाश चौटाला की आईएनएलडी और कमल मोरारका की समाजवादी जनता पार्टी मिलकर एक नई पार्टी बन गए हैं.

By Editor

Comments are closed.