पश्चिम बंगाल में एक महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति व आईपीएस अधिकारी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया है.

रिसीकेष 2004 बैच के आईपीएस हैं
रिसीकेष 2004 बैच के आईपीएस हैं

एक आईएएस स्तर की महिला अधिकारी द्वारा इस तरह का मामला दर्ज करने पर यह बहस फिर से छिड़ गयी है कि महिला सशक्तीकरण के बावजूद उनके खिलाफ शोषण में कुछ खास कमी शायद ही आ पाती है.
अर्चना मीणा पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की कमिशनर हैं और 2002 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.जबकि पति 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

द हिंदू के अनुसार अर्चना ने पति पर यहां तक आरोप लगाया है कि उनके पति रिशिकेष मीणा न सिर्फ उनको प्रताड़ित करते हैं बल्कि वह उन्हें कभी भी जान से मार सकते हैं.

इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त पल्लब घोष ने स्वीकार किया है कि अर्चना ने पति पर घरेलू हिंसा और हत्या का प्रयास( 3007) के तहत मामला दर्ज किया है. अर्चना ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि उनके पति उन पर दहेज के लिए भी दबाव बनाते हैं.

अर्चना के पति आईबी में विशेष पुलिस अधीक्षक हैं.

ध्यान रहे कि रिशिकेष मीणा को 2007 में वीरभूम के एसपी के पद से तब हटा दिया गया था जब उन्होंने कुछ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गोली चलवा दी थी

By Editor