आईपीएस अधिकारी सरोज कुमारी ने अपने असिस्टेंट कोलेक्टर पति पर दहेज के लिए पिटाई करने और मानसिक यातना देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराया है.

सरोज कुमारी ने गुजरात के बालासाड पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कराया है. एफआईआर में सरोज कुमारी ने यहां तक कहा है कि उनके पति नरसिंह हजारी लाल ने उनके भाई की हत्या करने की भी धमकी दी है.

सरोज खुद बालासाड में एएसपी के पद पर तैनात हैं जबकि पति राजस्थान में सेवारत हैं.

सरोज कुमारी ने लिखित एफआईआर में कहा है कि उनके पति उनसे नौकरी छोड़ने के लिए दबाव डालते हैं और दहेज के रूप में दस लाख रुपये और एक इनोवा कार देने को कहते हैं.

डीएनए अखबार के अनुसार सरोज ने आरोप लगाया है कि सन 2011 में शादी के बाद उनके बार पति ने उन्हें कई बार पिटाई भी की है.
सरोज कुमारी ने पहले कई बार अपने पति को समझाने की कोशिश की है लेकिन बात हद से बढ़ने के बाद उन्होंने कानूनी सहारा लेने को ठानी है. इधर कुछ लोगों का कहना है कि उनके पति नहीं चाहते कि वह नौकरी करें, जबकि वह किसी भी हाल में नौकरी छोड़ना नहीं चाहतीं.

इधर पुलिस का कहना है कि सरोज ने प्रमाण के तौर पर अपने पति के धमकी भरे फोन कॉल का रिकार्ड भी दिया है.

अभी तक पति का पक्ष सामने नहीं आया है.

By Editor

Comments are closed.