एक महिला का शादी के नाम पर यौन शोषण के आरोपी आईएएस अफसर को हरियाणा सरकार ने छुट्टी पर जाने को कह दिया है. 1987 बैच के आईएएस अफसर एसएन रॉय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

डीएनए की खबरों के मुताबिक रॉय के वकील ने कहा कि उनके मुअक्किल को ब्लैकमेल किया जा रहा है.

पंचकूला की महिला ने लोकल पुलिस मे दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि आईएएस अफसर ने उनका शारीरिक शोषण किया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसे एसएन रॉय ने अपने सरकारी आवास में भी रखा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक विडियो वॉयरल हो गया है जिसमें एसएन रॉय को एक पार्टी में महिला के संग डांस करते हुए देखा जा सकता है.

महिला का कहना है कि पहली बार वह आईएएस अफसर के सम्पर्क में 2008 में आयी जब वह अपने पति से तलाक लेने की प्रक्रिया से गुजर रही ती. हालांकि रॉय के वकील का कहना है कि महिला ने कुछ लोगों के जरिये रॉय के सम्पर्क में आयी और राय ने उसकी मदद की.

लेकिन जब रॉय का तबादला चंडीगढ़ हो गया तो भी वह लगातार उनके सम्पर्क में रही लेकिन एक बार अचानक उसने रॉय से पैसे की मांग करने लगी और कहा कि अगर उसे पैसे नहीं दिये गये तो वह उनके खिलाफ मामला दायर कर देगी. लेकिन रॉय ने उसकी मांग मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसने रॉय के खिलाफ केस कर दिया.

By Editor