अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार से कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने एक अनोखा इतिहास बनाया है. वह संभवत: पहली महिला सांसद बन गयी हैं जो हार्ले डेविडसन बाइक से संसद पहुंचीं.

रंजीता बाइक से पहुंचीं संसद
रंजीता बाइक से पहुंचीं संसद

वह सर पे हेलमेट लगाये और नीले सलवार कमीज में बाइक चलाते हुए पहुंची. इस अत्याधुनिक व तेज चलनेवाली इस बाइक से जब वह संसद पहुंचीं तो वहां मौजूद अधिकारियों और पत्रकारों के आकर्षण का केंद्र बन गयीं.

महिला दिवस पर रंजीता का बाइक से पहुंचने का मकसद यह माना जा रहा है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं और अपने बलबूते दुनियां में कुछ भी कर सकती हैं.

रंजीता रंजन जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्यू यादव की पत्नी हैं.

उधर संसद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की कि देश की आधी आबादी को संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने देश को पहली महिला प्रधान मंत्री, पहली महिला राष्ट्रपति और पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष दिया है.

By Editor