माओवादियों द्वारा बिहार व झारखंड बंद के दौरान पहले दिन झारखंड के लातेहार और बिहार के वैशाली रेलवे पटरियों को विस्फोट से उड़ा दीं है.

रेलवे सूत्रों का कहना है कि माओवादियों ने लातेहार जिले में बड़वाडीह रेलवे स्टेशनों के पास रेलवे पटरी को विस्फोट करके उड़ा दिया.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मंडल कमांडर शशि कुमार ने कहा, ‘छिपादोहर और बड़वाडीह रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी उड़ा दी गई. राजधानी एक्सप्रेस लातेहार जिले में कुमानडीह रेलवे स्टेशन पर है.’

इससे पहले दिन में माओवादियों ने बिहार के पूर्व मध्य रेलवे जोन अंतर्गत सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड पर नक्सलियों ने शनिवार तड़के विस्फोट करके घोसवर गांव के पास रेल पटरी को उड़ा दिया जिसके कारण कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा.

रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर स्टेशन से करीब चार किलोमीटर दूर घोसवर गांव के पास नक्सलियों ने विस्फोट करके लगभग आधा फुट पटरी उड़ा दी.

उन्होंने बताया कि बाद में कर्मचारियों ने पटरी को दुरुस्त कर लिया और परिचालन शुरू हो गया.

By Editor