WordPress database error: [Table 'naukarshahi_naukardb.wp_postmeta' doesn't exist]
SELECT post_id, meta_key, meta_value FROM wp_postmeta WHERE post_id IN (35107) ORDER BY meta_id ASC

मानव श्रृंखला के दौरान सोशल मीडिया पर बच्चों की मौत की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

WordPress database error: [Table 'naukarshahi_naukardb.wp_postmeta' doesn't exist]
SELECT post_id, meta_key, meta_value FROM wp_postmeta WHERE post_id IN (90806) ORDER BY meta_id ASC

WordPress database error: [Table 'naukarshahi_naukardb.wp_postmeta' doesn't exist]
SELECT post_id, meta_key, meta_value FROM wp_postmeta WHERE post_id IN (35108) ORDER BY meta_id ASC

ऐतिहासिक मानव श्रृंखला के दौरान जब बिहार के दो करोड़ बच्चे खड़े थे तो शाम होते-होते सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दी गयी कि औरंगाबाद में पांच बच्चे ट्रक से कुचल कर मर गये. इस अफवाहबाज को पुलिस ने पकड़ लिया है.

सीएम नीतीश व लालू ने मानव श्रृंखला की कामयाबी पर राज्य का धन्वाद कहा
सीएम नीतीश व लालू ने मानव श्रृंखला की कामयाबी पर राज्य का धन्वाद कहा

मुकेश कुमार धीरज नाम का यह व्यक्ति खुद टीचर है. धीरज का कहना है कि किसी ने उन्हें व्हाट्सऐप पर तस्वीरें भेजी थीं. जिलाधिकारी कंवल तनुज को जब इस अफवाह की खबर लगी तो उन्होंने अफवाहबाजों की तलाशी का फरमान जारी कर दिया. इस मामले में हालांकि अभी तक वह व्यक्ति गिरफ्त में आना बाकी है जिसने ये तस्वीरें भेजी थीं. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि पांच स्कूली छात्र मृत पड़े हैं. उनके शरीर चिपट गये हैं और उनके जिस्म में स्कूली ड्रेस और आईकार्ड लगे हैं.

इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. बाद में इस फोटो को रोहित राजपूत नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर शेयर किया था. हालांकि बाद में राजपूत ने वह तस्वीर डिलिट कर दी.

By Editor