बिहार भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ कथित मॉल-मिट्टी घोटाले को लेकर जारी हमले को आगे बढ़ाते हुये केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल दवे से संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना आवश्यकता के मिट्टी भराई करने एवं चार फुट ऊंचा मार्ग निर्माण मामले की जांच कराने की मांग की है। 
श्री मोदी ने श्री दवे को लिखे पत्र में राजद अध्यक्ष के राजधानी पटना के सगुना मोड़ स्थित 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन शॉपिंग मॉकी मिट्टी खपाने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना किसी आवश्यकता के ही 90 लाख रुपये की मिट्टी भराई एवं चार फुट ऊंचा पाथ वे (मार्ग) के निर्माण की शिकायत कर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम से इसकी जांच कराने की मांग की है।  भाजपा नेता ने पत्र में कहा कि चिड़ियाघर में पिछले तीन महीने में हर रात ट्रक से करीब 1000 ट्रिप लगाकर अभी तक पांच लाख घनफुट मिट्टी की ढुलाई की जा चुकी है जबकि स्थापित नियम के अनुसार वन्य प्राणी क्षेत्र में शाम से लेकर सुबह तक किसी भी तरह के निर्माण कार्य वर्जित है।

By Editor