विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन नहीं करने को लेकर विवाद में आये जनता दल (यू) ने आज स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने कभी भी श्रीमती कुमार की उम्मीदवारी को लेकर उसके साथ विचार विमर्श नहीं किया। जद यू के महासचिव के सी त्यागी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने श्रीमती कुमार को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने को लेकर उनकी पार्टी के साथ सलाह मशविरा नहीं किया था ।

कांग्रेस ने यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का नाम घोषित होने से पहले श्रीमती कुमार के नाम का प्रस्ताव किया होता तो पार्टी उनका समर्थन कर सकती थी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का उनके पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध प्रतिकूल टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है । मीडिया में इस तरह की कुछ टिप्पणी आयी है, जिनसे वह आहत हुए हैं । जद यू नेता का यह बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के वक्तव्य के संदर्भ में आया है, जिन्होंने श्री कुमार की श्री कोविंद को समर्थन देने के लिए आलोचना की थी । श्री आजाद ने कहा था कि जो लोग एक सिद्धांत में यकीन करते हैं, वे एक निर्णय लेते हैं, लेकिन जो कई सिद्धान्तों में विश्वास करते हैं, वे अलग अलग निर्णय लेते हैं ।

By Editor