राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी व राज्‍य सभा सांसद मीसा भारती आज आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं. मीसा को बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग के समझ आज पेश होना था. मगर, अपनी जगह उन्‍होंने अपने वकील को भेजा दिया. जिसके बाद विभाग ने मीसा पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है.

नौकरशाही डेस्क

मिली जानकारी के अनुसार, मीसा ने अपनी व्‍यसतता का हवाला देते हुए आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं हुई, इसके बाद IT की ओर से कार्रवाई की गई. हालांकि खबर है कि अब मीसा ED के समक्ष 12 जून को पेश होंगी. गौरतलब है कि आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति शैलेष को नोटिस देकर 6-7 जून को पेश होने को कहा था. इससे पहले एक मामले में आयकर विभाग ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को मई में गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मीसा और शैलेष को नोटिस भेजा था.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मीसा भारती पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाया था.,

By Editor