प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सांसद पुत्री मीसा भारती के चार्टड एकाउंटेंट राजेश अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। अग्रवाल पर काले धन को सफेद करने में भूमिका को देखते हुए ईडी ने यह आरोप पत्र विशेष जज नरेश कुमार मलहोत्रा की अदालत में आज दाखिल किया। 


बेनामी संपत्ति मामले में सुश्री भारती भी जांच एजेंसियों के निशाने पर है। ईडी ने आठ हजार करोड रूपये के हवाला कारोबार में सुश्री भारती के अलावा उनके पति शैलेश कुमार से भी पिछले दिनों कई घंटों तक पूछताछ की थी। निदेशालय ने 8 जुलाई को मीसा और उनके पति शैलेश के दिल्ली स्थित तीन फार्म हाऊसों पर पिछले दिनों तलाशी भी ली थी।  ईडी के अनुसार सीए पर श्रीमती भारती से कथित रूप से जुड़ी कुछ कंपनियों में लेन-देन में मदद का आरोप है। इन सौदों में कर चोरी की संभावना है। ईडी ने इसी वर्ष फरवरी में धन शोधन मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज की थी। उसके बाद यह मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने मई में अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।

By Editor