अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही फैसला सुनाया है कि सरकार का कोई मंत्री और अधिकारी वाहन पर लाल बत्ती नही लगाएगा.kejriwal

वहीं अनुमानों के मुताबिक केजरीवाल ने राजेंद्र कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव बना दिया है. नौकरशाही डॉट
इन ने पहले ही खबर दी थी कि केजरीवाल राजेंद्र को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. राजेंद्र कुमार बिहार के निवासी हैं.

पढ़ें- मुख्यमंत्री केजरीवाल के खास ब्यूरोक्रेट होंगे राजेंद्र?

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करते ही यह जता दिया कि उनका सबसे बड़ा प्रहार भ्रष्टाचार पर होगा. उन्होंने कहा भी आप न रिश्वत लें और न दें. अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी आप से रिश्वत मांगता है तो ना न कहें बस सेटिंग कर दें और हमें फोन करें, आगे का काम हम करेंगे. उन्होंने कहा कि बस दो दिन में हम वह टेलिफोन नम्बर सार्वजनिक करेंगे जिस पर आप सीधे हम से फोन कर सकते हैं.

केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल का भी बंटवारा कर दिया है. उन्होंने अपने पास वित्त, बिज़ली, विजेलेंस, गृह, योजना क्रियान्वयन समेत छः विभाग अपने पास ही रखा है. जबकि आप के प्रमुख नेता मनीष सिसौदिया को पीडब्ल्यूडी, शिक्षा और शहरी विकास मंत्रालय दिया है.
वहीं राखी बिड़ला को महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग सौंपा है.

सौरभ भारद्वाज को परिवहन और खाद्य आपूर्ति विभाग, सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य, उद्योग और गुरुद्वारा चुनाव विभाग, गिरीश सोनी को श्रम, रोजगार व एससी एसटी और सोमनाथ भारती को खाद्य आपूर्ति, टूरिज़्म, कला संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि ईमानदार अधिकारियों को डरने की ज़रूरत नहीं है.

By Editor