भड़काऊ भाषण देने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में मुजफ्फरनगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

संजीव बालियान पर दंगा भड़काने का आरोप है
संजीव बालियान पर दंगा भड़काने का आरोप है

पिछले साल अगस्त- सितम्बर में निषधाज्ञा के बावजूद महा पंचायत का आयोजन करने और उसके बाद साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में केंद्रीय मंत्री को हिरासत में भी लिया गया था.

यह भी जरूर पढ़ें-

मिलिये.. आप हैं दंगा आरोपी मंत्री संजीव बालियान

 

नवभारत टाइम्स  न्यूज वेबसाइट के मुताबिक इस मामले में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान के अलावा  भाजपा सांसद भारतेंदु सिंह और हुकुम सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा भाजपा विधायक संगीत सोम पर भी केस दर्ज हुआ है. संगीत सोम भी मुजफ्फरनगर दंगा के बाद जेल में बंद थे.

ज्ञात हो कि मुजफ्फरनगर दंगा पिछले साल अगस्त में भड़का था जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की जाने गयीं थी जबकि हजारों लोगों को महीनों तक कैम्पों में जीवन बिताना पड़ा था.

इस मामले की सुनाई 16 निर्धारित की गयी है.

By Editor