एक मुद्दत के बाद रविवार को बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में रौनक और भारी चहल पहल का नजारा था. सैकड़ों की तादाद में लोग दावत ए इफ्तार पर जुटे थे.

मिन्न मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए
मिन्न मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए

दावत ए इफ्तार का आयोजन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा किया गया था.

इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने इफ्तार में शामिल लोगों का स्वागत किया. जबकि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चैधरी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कांगेसी नेता, कार्यकर्ता और पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया.

कांग्रेस द्वारा दावत इफ्तार के इस आयोजन के ठीक पहले, समझा जाता है कि कांग्रेस ने बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लिया.

दावत ए इफ्तार में कांग्रेस के इस फैसले की झलक भी दिखी. इफ्तार के दौरान लोग कानाफूसी करते हुए पाये गये.
मालूम हो कि 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अगस्त को होगा.

दावत ए इफ्तार के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने शामिल लोगों का शुक्रिया अदा किया.

By Editor