मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। इस पत्र में कहा गया है कि 1993 में तुम्हारी तकदीर ठीक थी इसलिए हमारा मकसद कामयाब नहीं हुआ.

आईबीएन खबर के मुताबिक मारिया के नाम से ये चिट्ठी मुंबई पुलिस मुख्यालय में 25 जुलाई को भेजी गई। चिट्ठी में लिखा है कि बेकसूरों का बदला जरूर लिया जाएगा। चिट्ठी में किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं लिखा है। पुलिस और एटीएस इस मामले की जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि चिट्‌ठी में 1993 की तरह सिलसिलेवार बम धमाके करने की धमकी दी गई है।

इसे देखते हुए मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चिट्ठी में धमकी दी गई है कि अगर पुलिस रोक सके तो रोक ले क्योंकि मुंबई को एक बार फिर धमाकों से दहलाया जाएगा।चिट्ठी में एक लाइन लिखा है कि गाजा में हुए हमलों का बदला लिया जाएगा। चिट्ठी किस आतंकी संगठन ने भेजी है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

By Editor