बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी सेंथिल कुमार मुश्किल में हैं. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना और तमिलनाडु स्थित आवास से करीब 2.51 करोड़ कीमत की संपत्ति जब्‍त की है. वह वर्तमान में शिक्षा विभाग में अपर सचिव हैं. 

नौकरशाही डेस्‍क

ई़डी सूत्रों के मुताबिक, सेंथिल कुमार जब मुंगेर के डीएम थे तब वो एक ठेकेदार के संपर्क में आए. मुंगेर के डीएम और पटना नगर निगम आयुक्त के पद पर रहते उन्होंने काफी कमाई की थी. उन्होंने पटना में मौजूद दो संस्थान मेसर्स सुधा सुपर मार्केट और मेसर्स चेन्नई कैफे के अलावा चेन्नई स्थित के इंदिरा मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से अवैध संपत्ति का निवेश कर रखा है. इस दौरान सेंथिल के भाई के अय्यपन भी बिहार में काफी सक्रिय थे.

पिछले एक महीने के दौरान यह दूसरे आइएएस अधिकारी हैं, जिनकी अवैध संपत्ति ईडी ने जब्त की है. इससे पहले 1991 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार की करीब दो करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी थी. वह वर्तमान में संथाल परगना के आयुक्त हैं. प्रदीप कुमार 90 के दशक में पटना के भी डीएम रहे थे.

By Editor