राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को फुटबॉल बना दिया है।  श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा कि मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी और तरफ, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) /वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक ।” इससे पूर्व श्री यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि “धूल में लट्ठ मारना बंद करिए”। आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें। गरीब जनता को तबाह मत करिए। ll

 

भाजपा का पलटवार 

भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कालेधन के खिलाफ केंद्र सरकार की मुहिम से दु:खी होने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि श्री यादव जैसे कुछ नेता अब कालाधन किस-किस के पास मिल रहा है इसी चिंता में दुबले हुए जा रहे हैं।  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने यहां कहा कि कालाधन के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई जिस पारदर्शी तरीके से हो रही है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। ऐसी कार्रवाइयों की सराहना करने की बजाय कुछ नेता इसमें भी राजनीतिक एंगल ही तलाश रहे हैं। राजद सुप्रीमो जैसे कुछ नेता अब कालाधन किस-किस के पास मिल रहा है,  इसी चिंता में दुबले हुए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को मनी ट्रेडिंग पर मीडिया के स्टिंग आपरेशन में फंसे कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और बहुजन समाज पार्टी( बसपा) जैसे दलों के नेताओं का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

By Editor