पीएम मोदी ने अपने ढ़ाई करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स , खास कर छात्रों और अभिभावकों   से अपील की है कि  29 जनवरी को रेडियो पर प्रसारित होने वाले उनके मन की बात कार्यक्रम के लिए बोर्ड परीक्षाओं पर अपने अनुभव उनसे साझा करें.modi.mannkibat

 

पीएम ने कहा है कि उनके अनुभवों को वे अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे और इससे लाखों छात्रों और अभिभावकों को लाभ होगा.

पीएम मोदी ने कहा है कि उनके अनुभवों से लाखों लोगों को प्रेरणा मिलेगी. पीएम ने अपील की है कि वे अपने विचार और अनुभव मन http://nm4.in/dnldapp पर शेयर कर सकते हैं. मोदी ने ट्विटर पर एक टालफ्री नम्बर भी जारी किया है. 1800-11-7800. अगर श्रोता चाहें तो अपने विचार इस नम्बर पर नोट करा सकते हैं.

मन की बात का यह कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर सुनने की अपील भी पीएम मोदी ने की है.

गौरतलब है कि प्रधान मंत्री बनने के बाद मोदी समय समय पर रेडियो कार्यक्रम मन की बात कहते हैं. इसके लिए आम तौर पर वह जनसामान्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं. मन की बात की प्रेरणा पीएम मोदी को बाराक ओबामा से मिली थी.

By Editor