maulana asrarul Haque qasmi, Ashfaque Rahmanमौलाना कासमी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम अपनी सियासत-अपनी कयादत के साथ आगे बढ़ें

जनता दल राष्ट्रवादी (JDR) ने किशनगंज के सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी की मौत पर गहरे सदमे का इजहार किया है.

जनता दल राष्ट्रवादी (JDR) ने किशनगंज के सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी की मौत पर गहरे सदमे का इजहार किया है.

JDR के राष्ट्रीय कंवेनर अशफाक रहमान ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मरहूम कासमी का चला जाना समाज, सियासत और सीमांचल के लिए बड़ा नुकसान है.

[divider]

उनसे जुड़ी- तलाक पर कांग्रेस में तूफान:मौलाना कासमी ने कहा पार्टी ने मुसलमानों से की गद्दारी

[divider]

उन्होंने कहा कि मौलाना एक बहुआयामा व्यक्तित्व थे और अनेक रूपों में समाज की सेवा को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने मिल्लत के काम और आम लोगों में शिक्षा के उत्थान के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दी.

आल इंडिया मिली काउंसिल, जमियत उलमा ए हिंद और दीनी तालीमी बोर्ड के सदस्य की हैसियत से मौलाना काफी महत्वपूर्ण काम अंजाम दे रहे थे उनके योगदान को इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान मिलेगा.

मौलाना के निधान से सीमांचल की सियासत में एक शून्य उत्पन्न हो गया है. जिसे भरना मुश्किल है. अशफाक रहमान ने कहा कि  मौलाना की सियासत को आगे ले जाने के लिए जरूरी है कि हम अपनी सियासत व अपनी कयादत की राह पर आगे बढ़ते चलें. यही मौलाना के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

 

 

 

By Editor