मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत, अपने पिता से तीन गुना ज्यादा दौलतमंद हैं. जहां नीतीश कुमार की कुल दौलत 68 लाख की है वहीं बेटे दो करोड़ के मालिक हैं.

निशांत ( फोटो: आफताब आलम)
निशांत ( फोटो: आफताब आलम)

यह जानकारी खुद नीतीश कुमार ने वर्ष 2013 में घोषित अपनी सम्पत्ति के व्यौरे में दी है.

नीतीश कुमार की कुल दौलत 68 लाख रुपये की है. इसमें कैश, बैंक डिपोजिट व चल-अचल सम्पत्ति शामिल हैं. जबकि बेटे निशांत के पास एक करोड़ 99 लाख रुपये की कुल मिलकियत है जिनमें बैंकों में जमा राशि और अन्य निवेश 81.68 लाख का है. इसके अलावा निशांत के पास 1.15 करोड़ की अचल सम्पत्ति है.

दो साल पहले नीतीश सरकार ने अपने तमाम मंत्रियों, राज्य के अधिकारियों व सरकारी कर्मचारियों के लिए अपनी सम्पत्ति की वार्षिक रिपोर्ट सार्वजनिक करना अनिवार्य बना दिया है. सम्पत्ति घोषित नहीं करने वालों के वेतन तक रोकने का प्रावधान किया गया है.

31 दिसम्बर 2013 तक जारी नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में ऐसे कई मंत्री हैं जिनकी पत्नियों की सम्पत्ति पतियो( मंत्रियों ) से ज्यादा है. दिलचस्प बात यह है कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान कर्ज में डूबे हैं तो वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास भी पत्नी से कम कैश है.

By Editor