खबर है कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी यासीन भटकल को आईबी और रॉ के आप्रेशन में गिरफ्तार करने के बाद में बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

 यासीन भटकल
यासीन भटकल

बिहार नेपाल बार्डर से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो नेपाल जाने की कोशिश में था. यासीन भटकल जर्मन बेकरी, 2007 में हैदराबाद, 2008 में दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट सहित भारत में हुए कई सीरियल ब्लास्टों का मुख्य आरोपी रहा हैं.एटीएस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी.

कौन हैं ये यासीन भटकल
यासीन भटकल बिहार पुलिस के हवाले

इसससे पहले खबर आई थी की भटकल को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. पर ताजा खबरों के अनुसार बिहार पुलिस ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई.
गृहमंत्री सुशील शिंदे ने भटकल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

By Editor