खुद अपने ही सहयोगी दलों के भारी विरोध के बाद केंद्र सरकार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में हिंदी की उपेक्षा करने वाले नोटिफिकेशन को फिलहाल वापस ले लिया है.

कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को सरकार इस मसले पर यूपीएससी की मीटिंग बुलाएगी और इस पर विचार किया जायेगा तब तक नोटिफिकेशन प्रभावी नहीं होगा.

गौरतलब है कि यूपीएससी की परीक्षा में नए पैटर्न में इंग्लिश को ज्यादा तरजीह दी गयी थी. इसके तहत इंग्लिश के 100 नंबर के पेपर का प्रस्ताव था. पहले अंग्रेजी की परीक्षा को केवल पास करना होता था और इसके अंक नहीं जुड़ते थे,वहीं मुख्य परीक्षा से क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर खत्म करने का भी प्रस्ताव था जिसका भारी विरोध हुआ और संसद के सत्र को बाधित किया गया.

By Editor