संघ लोक सेवा आयोग ने 2014 से सिविल सेवा परीक्षा में दो अतिरिक्त अवसर के साथ उम्र सीमा में भी छूट देने की घोषणा की है.

 

यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, ‘परीक्षा में शामिल होने वाला हर उम्मीदवार जो योग्य है, उसे छह मौके मिलेंगे.

ध्यान रहे कि इससे पहले चार मौके मिलते थे.

हालांकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की संख्या पर कोई रोक नहीं है. इस साल से उम्र संबंधी छूट भी प्रभावी होगी. 1 अगस्त, 2014 को 21 से लेकर 32 साल की उम्र तक का हर उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है.

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2014 24 अगस्त को होगी। परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित होती है.

By Editor