उत्तर प्रदेश में  सपा, बसपा व कांग्रेस के साथ गंभीर चुनौतियां झेल रही भाजपा को तब करारा झटका लगा जब बुंदेलखंड में मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह बुंदेला ने पीएम मोदी को झूठा व उमा भारती को धोखेबाज बताते हुए पार्टी छोड़ दी.virendra-singh-bundela

जनसत्ता ऑनलाइन के अनुसरा बुंदेला ने बीजेपी का साथ छोड़कर महान दल का हाथ थाम लिया है। वो इसी दल से ललितपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद बुंदेला बीजेपी आलाकमान पर जमकर बरसे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री उमा भारती को धोखेबाज बताया। बुंदेला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी भड़ास निकाली, उन्होंने कहा कि पीएम सभी चुनावी सभाओं में जाकर सिर्फ झूठे वादे करते हैं।

बीजेपी नेताओं को धोखेबाज बताते हुए बुंदेला ने कहा कि ये नेता पार्टी की मीटिंग में कुछ और कहते है और जब ये आम जनता के सामने होते हैं तो इनके बोल बदल जाते हैं। बीजेपी आम जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है। बुंदेला ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर भी बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है।

By Editor