उत्तर प्रदेश में नोएडा व बागपत के पूर्व जिला कोलेक्टरों समेत 4 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के घरों पर इंकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा शामत बनके तूटा है. इस कार्रवाई से नौकरशाही के गलियारे में हडकम्प मच गया है.
 गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के घर भी छापेमारी की गई है। शर्मा मौजूदा समय में नोएडा अथॉरिटी में अडिशनल CEO हैं। बागपत के पूर्व डीएम हृदय शंकर तिवारी के घर पर भी छापेमारी की गई है। तिवारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं.
इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट ने भी बयान जारी कर छापेमारी किए जाने की पुष्टि की है .
इनकम विभाग के मुताबिक IAS अफसर हृदय शंकर तिवारी के खिलाफ दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, बागपत, ग्रेटर नोएडा सहित 8 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। तिवारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर हैं। दूसरा मामला IAS विमल कुमार शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा का है। इस मामले में मेरठ, नोएडा और मैनपुरी में कुल 8 जगहों पर छापेमारी की गई है। 

By Editor