एक और भारी प्रशासनिक फेरबदल के तहत यूपी सरकार ने 16 आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है.

इस तबादले में मेरठ रेंज के एडीजी पर भी गाज गिरी है. मेरठ जोन के एडीजी ओपी सिंह को डीजीपी मुख्यालय भेज दिया गया है. और उनकी जगह आईजी भावेश को भेजा गया है.

डीआईजी दीपक कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो में भेजा गया है. जबकि नवीन अरोड़ा को गोरखपुर का डीआईजी बनाया गया है. इसी तरह प्रीतिंदर सिंह को रामपुर के एसपी के पद से हटा कर गौतमबुद्ध नगर का एसएसपी बनाया गया है. रामपुर का एसपी उमेश कुमार को बनाया गया है.

इसी तरह विजेलेंस के एसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव को देवरिया का एसपी बनाया गया है. जबकि गौतमबुद्ध नगर के एसपी रहे शुलभ माथुर को डीजीपी मुख्यालय भेज दिया गया है.
नितिन तिवारी जो पहले मुजफ्फरनगर के एसएसपी थे, को उसी पद पर गाजीआबाद भेजा गया है. यहां पर पहले प्रशांत कुमार थे. प्रशांत अब खेरी के एसपी होंगे जबकि खेरी के एसपी रहे दलवीर सिंह को इंटेलिजेंस ब्यूरो में भेज दिया गया है.

जौनपुर की एसपी मंजिली सैनी को अब मुजफ्फरनगर में एसएसपी बनाया गया है. मेरठ के यातायात एसपी वजीह अहमद को आगरा में रेलवे का एसपी बनाया गया है.

By Editor