राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज साफ किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी, बल्कि भारतीय जनता पार्टी को हराने वाली धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती देगी। श्री यादव ने गोपालगंज में कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश का चुनाव में शामिल नहीं होगी, बल्कि वहां भाजपा को हराने वाली ताकतों को मजबूती देगी। चाहे वह मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी हो या कोई और दल।lalau

 

उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य भाजपा और संघ को नेस्तानाबूद करना है। राजद सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दलित विरोधी बताया और कहा कि अपने गुरू गोलवलकर की किताब में लिखे विचारों के आधार पर ही वह भारत के संविधान को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपनी पुस्तक ‘कर्मयोग’ में भी दलित विरोधी बातें लिखी हैं। उन्होंने जानवर के चमड़े को लेकर मचे सियासी घमासान पर आरएसएस और भाजपा के नेताओं से सवाल किया कि उन्हें बताना चाहिए कि वे किस जानवर के चमड़े का जूता पहनते हैं। श्री यादव ने फिल्म मदारी फिल्म की चर्चा करते कहा कि ये मदारी है, वोट लेने के लिए डमरू बजाते है और सत्ता में आने के बाद गरीबों को जात-पात के नाम पर तोड़ते है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व मदारी फिल्म के प्रमोशन के लिये पटना पहुंचे फिल्म अभिनेता इरफान खान राजद सुप्रीमो से मिले थे। इस दौरान श्री यादव ने खुद को बेहतरीन एक्टर बताया था।

By Editor