उत्तर प्रदेश में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया और आईएमए के यूपी अध्यक्ष पर केस के खिलाफ 200 डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. उधर 22 हड़ताली डाक्टरों को हिरासत में लिया गया है.

डॉक्टरों की हड़ताल के चलते पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है। पूरे राज्य में करीब 24 मरीजों की मौत की खबर है. उधर सरकार ने 22 डाक्टरों को जेल भेज दिया है.

डाक्टरों ने स्थानीय विधायक द्वारा कथित रूप से एक डाक्टर की पिटाई के विरोध में हड़ताल पर हैं. मारपीट का आरोप स्थानीय विधायक इरफान सोलंकी पर लगा है.

हड़ताल के समर्थन में अब दिल्ली के एम्स के डॉक्टर भी कूद पड़े हैं. एम्स के डॉक्टरों ने घोषणा की है कि वे यूपी के डाक्टरों के समर्थन में हाथ पर काली पट्टी लगा कर काम करेंगे.

By Editor