उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काम के प्रति लापरवाही बरतने पर छह जिला आबकारी अधिकारी समेत इसी महकमे के 34 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.akhilesh

इन अधिकारियों- कर्मचारियों को निलंबित करने के बाद अखिलेश यावद ने कहा कि कर्तव्य निर्वहन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पाए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई और तेज की जायेगी.
ध्यान रहे कि अखिलेश यादव ने पिछले महीने भी अनेक कर्मियों को निलंबित कर दिया था. पिछले कुछ महीनों से प्रशासनिक तंत्र के प्रति लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अखिलेश यादव ने कई कड़े कदम उठाये हैं.

TrulyShare

इस बार निलंबित होने वालों में सात आबकारी निरीक्षक, पांच प्रधान आबकारी सिपाही और 16 आबकारी सिपाही शामिल हैं. इसके अलावा दो सहायक आबकारी आयुक्तों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सुल्तानपुर, फतेहपुर, आजमगढ़ के सहायक आबकारी आयुक्तों और जिला आबकारी अधिकारियों को निलंबित किया गया है.

By Editor