सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 10 अप्रैल को 10 सीटों पर चुनाव होंगे. यहां पढ़िए चुनावों से सबंधित राज्य की इन दस सीटों के महत्वपूर्ण तथ्य-up

रा्ज्य में जिन दस संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान होने हैं वे हैं- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़

रोचक तथ्य

1. कुल मतदाता पुरूष – 95,74,053

महिला – 78,27,125

——————————

कुल – 1,74,12,605
2 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की
श्रेणी/संख्याक सामान्य : 09

अनुसूचित जाति : 01

अनुसूचित जनजाति : 00
3- उम्मी्दवारों की कुल संख्यां
146
4- 16 से अधिक उम्मीदवारों वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संसदीय क्षेत्र सं0 03-मुजफ्फर नगर
संसदीय क्षेत्र सं0 13- गौतमबुद्ध नगर
5- 32 से अधिक उम्मीदवारों वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कोई नहीं
6- महिला उम्मीदवारों की कुल संख्याी 14
7- सबसे अधिक उम्मीदवारों वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के नाम और उम्मीनदवारों की संख्याक
संसदीय क्षेत्र सं0 13- गौतमबुद्ध नगर-
24 उम्मी दवार

8- सबसे कम उम्मीयदवारों वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का नाम और उम्मीसदवारों की संख्याक

संसदीय क्षेत्र सं0 14-बुलंदशहर- 10 उम्मीखदवार

राजनीतिक दल

9- विभिन्न दलों के उम्मींदवारों की संख्या

भाजपा

10-
बीएसपी 10
सीपीआई 0
सीपीआई(एम) 0
कांग्रेस 6
एनसीपी 0
एसपी 10
आरएलडी 4
पंजीकृत राजनीतिक दल (मान्यतता प्राप्तक राष्ट्री य और राज्य स्तरीय दलों को छोड़कर)
56
निर्दलीय
50
कुल – 146
10 सबसे अधिक मतदाताओं वाला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संसदीय क्षेत्र सं0 12- गाजियाबाद-23,57,426 मतदाता
11 सबसे कम मतदाताओं वाला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संसदीय क्षेत्र सं0 11- बागपत-
15,05,175 मतदाता
12 तैनात किए गए सामान्य,, व्याय, पुलिस और जागरूकता पर्यवेक्षकों की संख्याद सामान्यय पर्यवेक्षक – 10
व्याय पर्यवेक्षक – 10
पुलिस पर्यवेक्षक- 02
जागरूकता पर्यवेक्षक -01
सूक्ष्म पर्यवेक्षक- 4370

13- मतदान ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों की संख्या ( लगभग)
73867
14- मतदान केंद्रों की सख्याि 16788
15- चुनाव में प्रयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों की संख्या नियंत्रण इकाइयां- 18,131
मतदान इकाइयां – 21,819

By Editor