भले ही मीडिया में यह खबरें आ रही हैं कि बीबीसी की निर्भया रेप कांड पर बनी फिल्म यू ट्यूब से हटा ली गयी है लेकिन सच्चाई यह है कि अब भी उस लिंक को ओपेन करके देखा जा सकता है.
शाम के 7.23 मिनट पर भी इस लिंक को ओपेन करने पर यू ट्यूब पर देखा गया है.

bbc.dauc

गौर तलब है कि बीबीसी-4 द्वारा इस डाक्युमेंट्री को बनाने के बाद हुए विवाद के कारण भारत सरकार ने इस फिल्म के प्रसारण या प्रकाशन पर रोक लगा दिया लेकिन बीबीसी ने इंग्लैंड में इस डाक्युमेंट्री को अपने तय समय से तीन दिन पहले ही दिखा दी. यह प्रसारण भारतीय समय के अनुसार आज यानी गुरुवार को सुबह 3.30 बजे दिखायी. गौरतलब है कि भारत में 3.30 सुबह का वक्त इंग्लैंड में रात दस बजे होता है जो प्राइम टाइम माना जाता है. इस समय सबसे ज्यादा दर्शक अपने टीवी सेट पर मौजूद होते हैं.
विवाद गहरा होने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले से यह खबर कुछ मीडिया पर आयी कि इस फिल्म को यू ट्यूब के भारतीय सर्वर से हटा ली गयी है. लेकिन सच्चाई यह है कि अगर आपके पास यह लिंक है तो आप इसे अब भी देख सकते हैं.

By Editor