डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा आदित्य नाथ को यूपी का सीएम बनाये जाने की आलोचना पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने पलटवार किया है और कहा है कि आदित्य नाथ नन मैट्रिक से अच्छे हैं.sushil.tejaswi
नौकरशाही डेस्क
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा था कि यूपी के लिए योगी आदित्यनाथ योग्य नहीं और वह राज्य का विकास नहीं विनाश करेंगे.वह जोड़ेंगे कम, तोड़ेंगे ज्यादा.
तेजस्वी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने उन्हें नन मैट्रिक होने की याद दिलायी और कहा कि योगी एक नन मैट्रिक से अच्छे हैं.
मोदी ने कहा, जो व्यक्ति मैट्रिक पास नहीं कर सकता, वह कौन मुख्यमंत्री पद के योग्य होगा, कौन नहीं, यह तय नहीं कर सकता. मोदी  ने  बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी बयान के दायरे में लाया और राबड़ी देवी की शैक्षिक योग्यता की याद दिलायी.
उधर राकांपा के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने कहा कि योगी को यूपी का सीएम बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह तय करना होगा कि वह देश को किधर ले जाना चाहती है.

By Editor