खबर उत्तर प्रदेश से है, जहां पिछले 36 घंटों में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 30 बच्‍चों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बच्‍चों की मौत इंसेफ्लाइटिस की वजह से हुई, जिसकी पुष्टि गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला ने की. वहीं, स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने की वजह से हादसा हुआ.

नौकरशाही डेस्‍क

मीडिया के हवाले से आ रही खबर के अनुसार, 7 बच्चों की मौत इंसेफ्लाइटिस और 23 बच्चों की मौत दूसरी वजहों  से हुई है. गंभीर रूप से बीमार बच्चों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई, क्योंकि इसे सप्लाई करने वाली कंपनी को करीब 83 लाख रुपए का पेमेंट नहीं किया गया था. इसलिए, उसने सप्लाई रोक दी. इस खबर के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने बैठक कर इस पर विमर्श किया. बता दें कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री योगी आदित्‍य नाथ का संसदीय क्षेत्र रहा है. वे यहां से कई बार सांसद चुने जा चुके हैं.

By Editor