टना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित स्वराज अभियान द्वारा स्वराज संवाद में आज पुरे बिहार से गैर राजनितिक लोग पहुंचे.

पटना में स्वराज संवाद
पटना में स्वराज संवाद

धनञ्जय कुमार सिह ने सभा का सञ्चालन किया जबकि प्रोफसर आनंद कुमार ने अपने सम्बोधन में यह साफ किया की आम आदमी पार्टी के अनुभव को देखते हुए अभियान बिहार चुनाव में भाग नही लेगा लेकिन पूरी सक्रियता से अपनी गैर राजनैतिक भागीदारी निभायेगा.

योगेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार देश की तकदीर बदलता है इस बार बिहार में किसी भी अपराधिक और भ्रष्टाचारी का मोर्चा विरोध करेगा उन्होने अपने कई संस्मरण लोगो को सुनाया. इस अवसर पर प्रशांत भूषण ने कहा कि बिहार का चुनाव सामने है यह प्रयोग की भूमि है यहाँ कई आंदोलनों की सुरुआत हुई है इस बार बिहार के लोग धर्म और जाति से ऊपर उठ कर स्वच्छ लोगो को वोट करेंग.

बिहार के संयोजक देवनाथ देव और प्रणव प्रकाश ने भी अपने विचार रखे उन्होने कह कि बिहार देश को नया रक्त प्रदान करेगा. सभा को अनूप नारायण ने भी सभा में अपना विचार रखा. इस अवसर पर जनवादी गीत और नुक्कड़ नाटक आकर्षण के केंद्र रहे.

By Editor