भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की कल शाम यहां बैठक होगी जिसमें उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड तथा दो अन्य राज्यों के लिए पार्टी विधायक दल के नेताओं का चयन किया जायेगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्‍ली में पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया जायेगा कि उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , गोवा और मणिपुर में विधायक दल का नेतृत्व कौन करेगा ।amit

 

उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर लग रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि योग्यतम व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा । श्री शाह ने बताया कि कल शाम छह बजे पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया जायेगा । उन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत को मोदी सरकार की विकास योजनाओ का परिणाम बताया और कहा कि श्री मोदी आजादी के बाद सबसे बडे नेता बनकर उभरे हैं ।

 

उन्‍होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली व्यापक सफलता के लिए आम लोगों को धन्यवाद देते हुए आज कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में छोटे और सीमांत किसानों की रिण माफी का निर्णय लिया जायेगा।

By Editor