जी मोहन कुमार को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है जबकि श्री अशोक कुमार गुप्ता नये रक्षा उत्पादन सचिव होंगे। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। g moah kumar

 

मोहन कुमार ओडिशा कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी है तथा इस समय रक्षा उत्पादन सचिव के पद पर हैं । वह राधा कृष्ण माथुर का स्थान लेंगे, जो 24 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं। नये रक्षा सचिव सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल उस दिन से दो वर्ष के लिए होगा।

 
श्री गुप्ता तमिलनाडु कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तथा वह अभी रक्षा उत्पादन विशेष सचिव के पद पर हैं। वह मोहन कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। नियुक्ति समिति ने भारत के मुख्य सांख्यिकीयकार एवं सचिव सांख्यिकीय तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन डा़ टी सी ए अनंत का कार्यकाल 29 जून से उनके सेवा निवृत होने तक बढाने को भी मंजूरी दे दी है, लेकिन यह उनके मूल संगठन से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा।

By Editor