भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रजनीकांत मिश्रा ने आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के नये महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया। उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री मिश्रा ने एसएसबी के मुख्यालय में बल की पहली महिला महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम से पदभार ग्रहण किया। वह अब तक सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे।

 

File written by Adobe Photoshop¨ 5.0

सुश्री अर्चना रामासुंदरम देश की पहली महिला पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने किसी अर्द्धसैनिक बल के प्रमुख के रूप में काम किया है। सुश्री रामासुंदरम 35 साल की पुलिस सेवा के बाद आज सेवानिवृत हो गयीं। वह एक साल चार माह तक एसएसबी के महानिदेशक रहीं। एसएसबी में नये महानिदेशक का दायित्व संभालने से पहले श्री मिश्रा ने बीएसएफ के सीमांत मुख्यालय त्रिपुरा तथा दक्षिण बंगाल में भी महानिरीक्षक और अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में काम किया है। उन्होंने अपने सेवाकाल में अब तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। श्री मिश्रा को 2003 में पुलिस मेडल तथा 2009 में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

By Editor