भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए आज अपने आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिनमें वित्त मंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश से, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को बिहार से तथा पेटोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश से टिकट दिया गया है।


पार्टी ने इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को हिमाचल प्रदेश से, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को मध्य प्रदेश से, कृषि राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला तथा सड़क परिवहन राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया को गुजरात से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव को राजस्थान से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गयी है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद श्री नड्डा ने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की। ये सभी नेता इस समय राज्यसभा के सदस्य है और इनका मौजूदा कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 23 मार्च को होने हैं।

By Editor